लखनऊ. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बिरसा मुंडा की जयंती पर बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा, मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों, जय जोहार ! धरती आबा बिरसा मुंडा जी का जीवन सम्मान, समानता और स्वाभिमान के लिए जनजागरण का प्रेरणास्रोत है. अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध, ‘अपना देश, अपना राज’ का बिगुल बजाने वाले लोकनायक बिरसा मुंडा जी की ‘उलगुलान क्रांति’ जल, जंगल, जमीन पर अपने अधिकारों की अनंत प्रतिज्ञा बन गई.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : UP में 22 PCS अधिकारियों का प्रमोशन, ग्रेड पे भी बढ़ा, आदेश जारी, देखिए सूची
आगे सीएम योगी ने कहा, हमारा इतिहास जनजातीय शूरवीरों और महापुरुषों की गाथाओं से भरा है. रानी दुर्गावती का साहस, महाराणा प्रताप के साथ खड़े रहने वाले भील, मीणा और थारू समुदाय की वीरता हम भूले नहीं हैं. प्रभु श्रीराम ने माता शबरी के जूठे बेरों में प्रेम और समानता का संदेश देखा. श्रीराम और वनवासियों का संबंध समता और करुणा का धर्मसूत्र है. हम जनजातीय समाज के उत्थान के लिए सतत् कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘भारत की स्वाधीनता के पक्षधर थे भगवान बिरसा मुंडा…’, CM योगी ने जनजाति भागीदारी उत्सव का किया शुभारंभ, कहा- जनजातियों को दिया जा रहा विकास की योजनाओं का लाभ
आगे सीएम योगी ने कहा, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 26 जनपदों के 517 गांव, सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित हो रहे हैं. वनाधिकार अधिनियम के तहत आवासीय अधिकार दिये जा रहे हैं. एकलव्य विद्यालय, जनजाति छात्रावास, छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आधुनिक शिक्षा का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. कला-संस्कृति की धरोहर सहेजने के लिए जनजातीय संग्रहालय स्थापित किये जा रहे हैं. विकास तभी सार्थक है, जब वंचितों को वरीयता मिले और अंत्योदय से सर्वोदय का रास्ता खुले. स्वाधीनता संग्राम के महानायक बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के पूर्व दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं प्रदेशवासियों को ‘जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

