लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ किया. नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. रोजगार महाकुंभ 2025 के आयोजन से 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. जोकि 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होने वाला है. जहां देश-विदेश की 100 कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी. न सिर्फ शहर में बल्कि युवाओं को विदेशों में भी नौकरी दी जाएगी. इस योजना से आठवीं पास से परास्नातक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- UP में खाद नहीं, ‘मौत’ बांटने का इंतजाम! भाजपा’राज’ में किसानों की दुर्दशा, यूरिया के लिए भटक रहे अन्नदाता, बदहवास हैं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी?
सीएम योगी ने श्रम विभाग के श्रम न्याय सेतु पोर्टल की लॉन्चिंग करते हुए कहा, भारत में यूपी में सबसे बड़ी युवा आबादी है. युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे. हर युवा के हाथ में रोजगार होना चाहिए. टीम भावना से काम करिए, फायदा होगा. विकसित भारत के लिए रोजगार आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें- 15 दिन पति, 15 दिन प्रेमी के साथ रहूंगी… महिला ने ‘भूटान मॉडल’ में हसबेंड को अपनाने की कही बात, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
सीएम योगी ने कहा, सरकार ने बिना गारंटी, ब्याज के लोन उपलब्ध कराया. जिसका 70 लाख युवा योजना का लाभ ले चुके हैं. 8 साल में पुलिस में 2.19 लाख भर्ती की गई है. निवेश के लिए अपनी नीति में बदलाव किया गया है. इंवेस्ट यूपी के पोर्टल पर जानकारी ले सकते हैं. निवेशकों की सहायता के लिए हम तत्पर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें