लखनऊ. सीएम योगी ने जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से प्रदेशव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13-15 अगस्त, 2025) का शुभारम्भ किया. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक अपने घर पर भारत की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे को फहराकर इस आजादी के महापर्व का भागीदार बने.

इसे भी पढ़ें- भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’… शिवपाल यादव का करारा तंज, 2047 विजन को लेकर सरकार को घेरा

आगे सीएम योगी ने कहा, हमारा देश आजादी के 78 वर्ष पूरे कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पिछले 10 वर्षों के अंदर राष्ट्रीयता का भाव प्रगाढ़ता के साथ हर जन तक, हर घर तक पहुंचे, यह ‘हर घर तिरंगा’ और ‘तिरंगा यात्रा’ से हम सब देख रहे हैं. यह ‘तिरंगा यात्रा’, मात्र यात्रा नहीं है. यह भारत माता, भारतीय महापुरुषों, क्रांतिकारियों, वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता भी है.

इसे भी पढ़ें- हवस की आग में बहन की ‘बलि’: चचेरे भाई ने पहले किया रेप, लहूलुहान हुई तो कपड़ा पहनाकर जो किया जानकर दहल उठेगा दिल…

आगे सीएम योगी ने कहा हर हाल में भारत के सम्मान को ऊंचा बनाए रखने के लिए 140 करोड़ भारतवासी अपने स्वयं के स्वार्थों को तिलांजलि देकर, अपनी राष्ट्र माता के चरणों में समर्पित होकर ‘हर घर तिरंगा’ लगाएं.