लखनऊ. 25 नवंबर यानी आज रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा विजय ध्वज फहराने का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम योगी ने कहा, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, 25 नवंबर, 2025 (मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत्, 2082) को अयोध्या का नाम पुनः इतिहास के पृष्ठ पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा. धर्म ध्वजा के पुनर्स्थापन से अयोध्या वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र का स्वरूप लेगी. भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह अनुष्ठान एक यज्ञ की पूर्णाहुति ही नहीं, अपितु एक नए युग का आरंभ है.
इसे भी पढ़ें- तोहफा, तोहफा, तोहफाः लगातार 6वें साल भी नहीं बढ़ीं बिजली की दर, योगी सरकार ने यूपी वासियों को दी बड़ी राहत
आगे सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से अयोध्या में हो रहा हर कार्य प्रभु श्रीराम के जीवन मूल्यों से प्रेरित है. अयोध्या के वैभव को पुनः प्राप्त करने के पीछे असंख्य संतों, रामभक्तों और योद्धाओं के बलिदान की गौरवगाथा है. अयोध्या विजन 2047 का ध्येय आज तीव्र गति से आकार ले रहा है. नई कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, तीव्र गति से हो रहे पर्यटन विकास, स्मार्ट सिटी और सोलर सिटी जैसे प्रयासों से वैश्विक स्तर पर अयोध्या एक सस्टेनेबल-समावेशी-आधुनिक शहर के रूप में स्थापित हो रही है. करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या धाम तक पहुंचना पहले से कहीं अधिक सहज, सुरक्षित और सुगम हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और शीतलहर का कहरः UP में पड़ रही कड़ाके की ठंड, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
प्रभु श्रीराम की नगरी विश्व मानचित्र पर सांस्कृतिक राजधानी के रूप में उदित हो रही है, जहां विरासत का सम्मान भी है और अभूतपूर्व विकास भी. मेरी यही कामना है कि धर्म-ध्वजा की पुनर्स्थापना से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि का नया युग आरंभ हो. आइए-हम सभी मिलकर रामराज्य के आदर्शों से प्रेरित एक नव-उत्तर प्रदेश के निर्माण का संकल्प लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

