लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर प्रदेश में धान खरीदी को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि बताया.
इसे भी पढ़ें- पति ने शादी के डेढ़ साल बाद नहीं बनाया शारीरिक संबंध, पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई FIR, किया चौकाने वाला खुलासा
48 घंटे में किसानों मिले भुगतान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में धान खरीदी में कोई भी लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही होती है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक दशा में खरीद के 48 घंटे में किसानों को भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि क्रय केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जाए. साथ ही समस्त कार्यों की मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जाए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को बैठने की. छाया और पेयजल की व्यवस्था जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए. सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फेयर प्राइस शॉप को मॉडल फेयर प्राइस शाॉप बनाने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक