लखनऊ. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा, जिन्होंने भारत की बहन बेटियों का सिंदूर छीनने की कोशिश की, उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमला किया है. साथ ही सीएम योगी ने लोगों को सतर्क रहने कहा.

इसे भी पढ़ें- सेना के शौर्य पर सवाल! ऑपरेशन सिंदूर के बाद सांसद इमरान मसूद ने पूछा मारे गए आतंकियों की संख्या, लोगों ने ट्रोल किया तो दी ये सफाई…

आगे सीएम योगी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना की बहन-बेटियों के प्रति संवेदना का प्रतीक है. सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन है. देश की आन, बान और शान के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे. देश सर्वप्रथम है. भारत माता के खिलाफ जिन्होंने साजिश रची है, उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा. देश की नागरिक सुरक्षा तैयारियों का आंकलन करने के लिए केंद्र द्वारा पहले ही राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की घोषणा की गई थी और पूरे दिन पूरे उत्तर प्रदेश में इसी तरह के अभ्यास आयोजित किए गए.

इसे भी पढ़ें- ‘ये नया भारत है… ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी!’, BJP कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी गई है ये बात…

सीएम योगी ने ये भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को यह समझना चाहिए कि आपातकालीन स्थितियों में, देश पहले आता है. हमें अपने सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए और अपनी सतर्कता, एकता और प्रतिबद्धता के माध्यम से उनका मनोबल मजबूत करना चाहिए.