लखनऊ. बाबा साहब अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया था. जिसको लेकर देश की सियासत में भूचाल आया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल भाजपा और अमित शाह पर हमलावर हैं. इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा और अमित शाह का बचाव करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा, गृहमंत्री शाह का आधा-अधूरा बयान पेश करके राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस है मौत की जिम्मेदार! 10वीं के छात्र को न्यूड कर मुंह पर किया पेशाब, चटवाया थूक, लगाया मौत के गले, हैरान कर देगी दोस्तों के दरिंदगी की Story…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पंडित नेहरू के द्वारा अंबेडकर को कोड़े मारने का चित्र पुस्तक में छापा गया और इसका विरोध होने पर कपिल सिब्बल को माफी मांगनी पड़ी थी. UPA की सरकार में बाबा साहेब के चित्र को नेहरु जी कोड़े मारते हुए दिखे. बाबा साहेब को कांग्रेस ने चुनाव में हराया. अंबेडकर के विरोध में प्रचार करने गये पंडित नेहरू गए. कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब संसद में पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का स्मारक नहीं बनने दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘अमित शाह माफी इस्तीफा दें या…’, बाबा साहब को लेकर गरमाई सियासत, बसपा ने सड़क पर उतरकर गृहमंत्री का विरोध कर कही ये बात

आगे सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस जिसका इतिहास देश के अंदर भारत के दलितों और वंचितों का अपमान करना, तुष्टिकरण के कारण दलित और वंचितों के अधिकारों से वंचित रखा. पंडित नेहरू नहीं चाहते थे कि अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बने. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब को ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें- ‘अमित शाह माफी इस्तीफा दें या…’, बाबा साहब को लेकर गरमाई सियासत, बसपा ने सड़क पर उतरकर गृहमंत्री का विरोध कर कही ये बात

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस को वांचितों दलितों की चिंता नहीं है. वो सिर्फ मुसलमानों की चिंता करती है. अंबेडकर जी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था. कांग्रेस की सरकार में PM कहते थे, देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. क्या दलितों का अधिकार नहीं है?