लखनऊ. आईएएस अधिकारी के कमीशन मांगने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. सपा लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी है. सीएम योगी ने कहा, भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली सात पुश्तें तक याद रखेंगी.

इसे भी पढ़ें- बाबा जाएंगे दिल्ली, केशव संभालेंगे UP की कमान! BJP विधायक का बड़ा बयान, फिर डिप्टी CM ने दिया ये रिएक्शन…

आगे सीएम योगी ने कहा, कोई अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहा है तो उसकी शिकायत मुझसे करिए. अगर कोई कह रहा है कि मुझे पैसा दीजिए, तब हम लोन दिलाएंगे तो उस पर भरोषा मत कीजिए औऱ उसकी शिकायत मुझसे कीजिए. उस व्यक्ति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करूंगा कि उसके परिवार का कोई सरकारी सेवा में नहीं आएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब! पति मेरे साथ जबरन…,’ पत्नी ने संबंध बनाने से मना किया तो हसबेंड ने की मारपीट, हैरान कर देगी इंकार करने की वजह…

आगे सीएम योगी ने कहा, भ्रष्टाचार के घुन से लड़ना है. जो सिस्टम को खोखला कर रहा है. लेकिन ये लड़ाई तभी संभव है, जब आप सरकार को सहयोग करेंगे. सरकार भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें