![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी दलों में जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, सरकार आपके साथ खड़ी है. बांटने वाली राजनीति है… जो जाति के नाम पर, तमाम वादों के आधार पर आपको बांट रही है, इससे आपका कल्याण नहीं होने वाला है. दंगे और दंगाई गायब हो गए और दंगाइयों के आका परेशान हैं.
इतना नहीं सीएम योगी ने कहा, हम सरकारी योजनाओं में सबको बराबर का लाभ देंगे लेकिन अगर कोई कानून को ठेंगा दिखएगा तो कानून उसको लटकाने की ताकत भी रखता है. आपकी समृद्धि और प्रदेश में सुख और शांति का वातावरण ही आपका भविष्य सुधारेगा. कानून व्यवस्था की स्थिति को ऐसा रखा गया है कि जहां हर दूसरे तीसरे दिन दंगे होते थे. आज न दंगों का पता है, न दंगाइयों का. दंगाई गायब और दंगे भी गायब तो आम नागरिक तो सुरक्षित है, लेकिन दंगाइयों के आका परेशान हैं क्योंकि इसी से उनका रोजगार चलता था.
इसे भी पढ़ें- जन्मदाता पर जुल्म की इंतहाः 90 साल की मां को पीटता दिखा कलयुगी बेटा, रहम की भीख मांगती रही वृद्ध, मन नहीं भरा तो…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/09/image-2024-09-17T195124.585-1-1024x576.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि वो आपके रोजगार पर ठोकर मारकर दंगों में अपनी रोटी सेंकते थे. आज सुरक्षा पहली आवश्यकता है. त्योहार और पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाए जाएं. मांगलिक कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हों इसलिए सरकार की प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि सबको सुरक्षा दे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक