
लखनऊ. कर्नाटक में मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में 4% आरक्षण देने को लेकर जमकर सिय़ासत हो रही है. भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है. इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा हमला बोला है. सीएम योगी ने इसे सविधान का विरोध करने वाला फैसला करार दिया है.
इसे भी पढ़ें- मौत निगल गई 3 जिंदगीः बकरी चराने गए 3 बच्चों की डूबने से चली गई जान, जानिए कैसे काल के गाल में समाए तीनों…
आगे सीएम योगी ने कहा, कर्नाटक सरकार के धर्म आधार पर आरक्षण ये बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के दिए गए संविधान का अपमान है. 1976 में इन्होंने संविधान के साथ क्या-क्या नहीं किया. गला घोंटने का काम किया था. डीके शिवकुमार जो कह रहे हैं, जो उन्हें कांग्रेस की विरासत से उन्हें प्राप्त हुआ है.
इसे भी पढ़ें- दरोगा साहब! मेरे मुर्गे का मर्डर हो गया…थाने पहुंचकर महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार, FIR दर्ज, आरोपियों को होगी इतने साल की जेल!
बता दें कि कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4% आरक्षण दिए जाने की बात कही गई थी. इस मुद्दे को लेकर भाजपा औऱ कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. इस मुद्दे को लेकर संसद में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बहस देखने को मिली है. भाजपा आरोप लगा रही है कि कांग्रेस संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक