लखनऊ. सीएम योगी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात सदन में की. इस मामले को लेकर सीएम योगी ने सपा को घेरते हुए शिवपाल यादव से चुटकी ली. सीएम योगी ने कहा, शिवपाल यादव सपा के अंतिम उत्तराधिकारी थे, लेकिन चच्चा भी गच्चा खा गए. इस दौरान सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को बदनाम करने का भी आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘किसान विरोधी’ सरकार! खाद मांगने के लिए लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठी, भाजपा ‘राज’ में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा सलूक?
मुख्यमंत्री ने सदन में कहा, उनकी सरकार ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया, जबकि विपक्ष ने शिल्पकारों को हतोत्साहित किया, जिससे वे पलायन और भुखमरी की कगार पर पहुंच गए. पिछले आठ वर्षों में गांव के मोची, कारीगर और कुम्हार को टूलकिट देकर उनके संवर्धन का कार्य किया गया, जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आया. पहले पर्व-त्योहारों पर बाजार चीनी सामान से भरे रहते थे, लेकिन अब यूपी के हस्तशिल्पियों और कारीगरों के उत्पादों से सजते हैं. वह हर अतिथि को ओडीओपी उत्पाद उपहार में देते हैं, जबकि विपक्षी सरकारें सैफई महोत्सव में विदेशी फूलों के गुलदस्ते मंगवाती थीं.
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी… सो रहा आपका सिस्टम! झोलाछाप डॉक्टर लोगों को इलाज के नाम पर बांट रहे मौत, पथरी बताकर युवक की निकाल ली किडनी
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे आजादी की बात करते हैं, लेकिन गुलामी का काम करते हैं. बंकिंघम की बग्गी मंगाकर और नेता जी जैसे भोले भाले व्यक्ति को भी बदनाम करने का काम भी आप लोगों ने किया है. शिवपाल उनकी विरासत के अंतिम उत्तराधिकारी थे, लेकिन चच्चा भी गच्चा खा गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक