लखनऊ. भूटानके राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का पहली बार लखनऊ आधिकारिक दौरे पर पहुंचे है. इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका भव्य स्वागत किया. इतना ही नहीं उनके दौरे को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था भी गई है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के कई रूट डायवर्ट भी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- जरा संभलकर यहां प्रशासन मौत बांट रहा! नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर युवक की गई जान, कौन है इसका जिम्मेदार?
बता दें कि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक कल महाकुंभ पहुंचकर गंगा स्नान करेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ प्रयागराज जाएंगे. जहां वे गंगा स्नान कर पूजा-पाठ भी करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं. भूटान नरेश के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन, खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं. सीसीटीवी सर्विलांस, एंटी-ड्रोन सिस्टम और स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट्स की तैनाती की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें