लखनऊ. विधानसभा में विकसित भारत युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां 240 युवा विधानसभा में भाषण देंगे. युवा ससंद महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, लोकतंत्र के 3 पिलर हैं. कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका तीनों एक दूसरे के पूरक हैं. अपराध को रोकने का काम पुलिस करती है, जबकि प्रशासनिक तंत्र जनता की सेवा में लगा है. इन तीनों स्तंभों का काम एक-दूसरे को सहयोग देना है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ये ‘कुशासन’ नहीं तो और क्या? अस्पताल में काम करने वाली युवती की संदिग्ध मौत, विधायक ने FIR दर्ज न करने का लगाया आरोप

आगे सीएम योगी ने कहा, युवा संसद युवाओं की भूमिका का रेखांकन है. यह संसद और विधानसभा में होने वाली चर्चाओं से बहुत ही महत्वपूर्ण है. हमारा विचार हमारी पृष्ठभूमि और व्यवहार को दर्शाता है, जो हमें दिशा देता है. हमारा लक्ष्य एक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करना है, और इसके लिए पंच प्रण एक मजबूत आधार बनेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘मैंने मां को मार डाला’, कत्ल कर कातिल बेटे ने पुलिस को किया फोन, जानिए ‘लाल’ क्यों बना काल?

आगे सीएम योगी ने कहा, युवा नेता का मलतब नेताओं की फौज खड़ी करनी नहीं. कम शब्दों में अपनी बात को रखें. प्रश्न जितना छोटा, उतना प्रभावी. पंच प्रण विकसित भारत का आधार बनेगा. हमारे लिए देश सर्वोपरि है. भाई, चाचा, ताऊ, दादा आदि संबोधन हमारी पहचान” हम हाय, हेलो से नहीं जाने जाते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें