लखनऊ. यूपी में अगस्त महीने में आफत की बाढ़ देखने को मिल रही है. बाढ़ प्रभावित 12 जनपदों में राहत कार्य युद्धस्तर पर काम किए जा रहे हैं. सीएम योगी ने बाढ़ से निपटने के लिए 11 मंत्रियों की टीम बनाई है. जो बाढ़ प्रभावित जिलों की 24×7 निगरानी करेंगे. योगी सरकार के मंत्री जनता तक सहायता पहुंचाने का काम जिम्मा संभाल रहे हैं. इतना ही नहीं सीएम योगी ने डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारियों को 24 घंटे फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं. लोगों की मदद के लिए SDRF, NDRF, PAC, बाढ़ चौकियां और गोताखोर फील्ड में सक्रिय हैं.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘अंधी’ सरकार और ‘बहरा’ सिस्टम! न भाजपा सांसद, न विधायक और न मंत्री ने सड़क बनवाने की उठाई जहमत, फिर ‘विकास’ के गड्ढे में लेटकर युवक ने…
बता दें कि सीएम योगी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों से संपर्क में हैं और स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. वहीं योगी सरकार के 11 मंत्रियों की टीम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है. मंत्री लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और राहत दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. इतना ही नहीं मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’- प्रयागराज, मिर्जापुर और बांदा, स्वतंत्र देव सिंह और संजय गंगवार- जालौन, स्वतंत्र देव सिंह और प्रतिभा शुक्ला- औरैया, रामकेश निषाद- हमीरपुर, जयवीर सिंह- आगरा, सुरेश खन्ना- वाराणसी, संजय निषाद- कानपुर देहात, धर्मवीर प्रजापति- इटावा, अजीत पाल-फतेहपुर और दयाशंकर ”दयालु”- बलिया में रात्रि विश्राम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- ये क्या बोल गए नेता जी..! योगी सरकार की मिड-डे मील योजना को मंत्री OP राजभर के बेटे ने बताया फालतू, जानिए विधायक अरविंद राजभर ने और क्या कहा?
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों की 37 तहसीलें और 402 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर शामिल हैं. इन सभी जिलों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं. वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवान चौबीसो घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें