UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कपकंपाने वाल ठंड पड़ने लगी है. भोर और रात में धने कोहरे छाए रहते हैं, जिससे ठिठुरन भरी सर्दी पड़ने लगी है. कई क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाली दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- ध्वजारोहण के लिए श्रीरामनगरी तैयार : देखते ही बन रही मंदिर की छटा, फूलों से सजा परिसर, रौशनी से नहाया शिखर, देखिए तस्वीरें

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे जा चुका है. विभाग के अनुसार 25 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, इस बीच शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बल्कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में कोहरा छाए रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- वाह भई वाह! अपनी कमजोरी छिपाने मामले पर ही पर्दा डालने में लगी थी खाकी, हत्या को बताया दुर्घटना, वीडियो वायरल हुआ तब जाकर हुआ खुलासा

वहीं सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ से भी नीचे पहुंच गया. इटावा, बाराबंकी, कानपुर नगर, और मेरठ में 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि मुजफ्फरनगर में 9.8℃ और बरेली में 9.9℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिसकी वजह से दृश्यता पर असर देखने को मिला. बरेली में दृश्यता 0 मीटर दर्ज की गई. कानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, आगरा, मुरादाबाद, अयोध्या, वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़ और प्रयागराज में कोहरे की वजह से लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ा.