UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है, लेकिन रात में हल्की ठंड महसूस होने लगी है, जिसके चलते प्रदेशवासियों को रात में कुलर और एसी बंद करना पड़ रहा है. अब उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से मानसून की विदाई हो चुकी है. प्रदेश में सर्दी का मौसम दस्तक देने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें- आस्था की आड़ में ‘डर्टी गेम’: संत प्रेमानंद महाराज से मिलवाने की बात कहकर युवक ने युवती को बुलाया मिलने, होटल में किया रेप, फिर फोटो और VIDEO…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(UP Weather Update) ने आगामी एक सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला पूरी तरह से खत्म हो चुका है. आज यानि 12 अक्टूबर को यूपी का मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं. आज दिन में तेज धूप रहेगी और आसमान एकदम साफ रहेगा. प्रदेश के लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- ‘Jaan’ के जान दे दूंगा… टंकी पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस के लाख समझाने के बाद भी नहीं उतरा नीचे, फिर…
मौसम जानकारों कि माने तो 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन में धूप और रात में हल्की ठंड का एहसास होगा. आने वाले दिनों में मौसम एकदम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने किसी प्रकार की कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है. ठंडी हवाओं के चलते, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रात की ठंडक बढ़ने लगी है, जिससे गर्म कपड़े निकालने की शुरुआत हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें