लखनऊ. महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव के आपत्ति के बाद कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो रद्द कर दिया गया है. पुलिस ने शो के लिए NOC नहीं दी. शो रद्द के पीछे कारण अश्लील कंटेंट को बताया जा रहा है. अर्पणा यादव ने इसी बात को लेकर विरोध जताया है. उनका कहना है कि ऐसे कंटेंट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ‘अधिकारी मुख्यमंत्री को बेवकूफ…’, महाकुंंभ को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला, सपा सुप्रीमो ने कह डाली ये बात…

बता दें कि महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव ने डीजपी प्रशांत कुमार को लेटर लिखकर बस्सी के शो अनुमति न देने और निरस्त करने की मांग की थी. लेटर के जरिए अर्पणा यादव ने कहा था कि बस्सी अपने शो में महिलाओं को गाली देते हैं और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हैं. वे अश्लील कंटेट बनाते हैं. कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता नहीं स्वीकार की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- 25 में 27 की तैयारीः योगी मंत्रीमंडल का होगा विस्तार, बंद कमरे में हुई मीटिंग, समीकरण साधने कई नए चेहरों को सरकार में मिलेगी जगह

इतना ही नहीं अर्पणा यादव ने अपने लेटर में लेटेंट इंडिया शो का जिक्र करते हुए रणबीर इलाहाबादिया के बयान का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि रणबीर ने मां पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इससे पहले वे साधना और कई अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाते थे, जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मानित भी किया था, लेकिन अब उनमें अनैतिकता देखी गई है.