लखनऊ. दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी ने थाने में तहरीर दी है. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है.

बता दें कि पार्षद ममता चौधरी ने बाजारखाला थाने में तहरीर देकर रमेश बिधूड़ी पर केस दर्ज करने की मांग की है. दरअसल, रमेश बिधूड़ी पर दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान सांसद प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. ऐसे में सोमवार को ममता चौधरी के साथ थाने पहुंची महिलाओं ने बिधूड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- विधायक ने NHAI के अधिकारियों की लगाई क्लास, हरेंद्र सिंह तेवतिया बोले- टोल वसूली बंद नहीं हुई तो…

बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “लालू ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.”