लखनऊ. यूपी में इन दिनों चोरी के शक में पिटाई के कई मामले सामने आए हैं. जिनके वीडियो भी सामने आए हैं. इन घटनाओं के बीच बरेली और शाहजहांपुर में चोरी के शक में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इन दोनों घटनाओं ने न सिर्फ लोगों को डराकर रख दिया है, बल्कि सरकार के कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी है. सुशासन की रट लगाने वाली सरकार में मानो कानून का डर खत्म सा हो गया है, जिसका नतीजा है कि आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. रामराज की परिकल्पना करने वाली सरकार में जंगलराज देखने को मिल रहा है, जिस पर न सरकार कुछ कहना चाह रही न ही उसका सिस्टम! इन दोनों मामलों को लेकर कांग्रेस ने भी यूपी सरकार पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- वो एक मुर्गी चोर-बकरी चोर…अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया…

कांग्रेस ने दोनों घटनाओं का जिक्र कर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, योगी सरकार का जंगलराज देखिये! बरेली में असिन राज नाम के युवक की मोबाइल चोरी के शक में दबंगों ने निर्ममता की सारी हदें पार कर दीं! उसका शव पानी भरे गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला – दोनों हाथ पीछे बंधे, गले में दुपट्टा कसकर बंधा हुआ, और शरीर पर बर्बरता के अनगिनत निशान!

इसे भी पढ़ें- नहीं बचेगा कोई हत्यारा! दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर वाले 4 और आरोपी गिरफ्तार, एक-एक कर पुलिस ऐसे कर रही पहचान…

दूसरी घटना को लेकर कांग्रेस ने कहा, शाहजहांपुर में एक युवक को चोरी के शक में दबंगों ने खंभे से बांध दिया और इतनी बेरहमी से पीटा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया! ना पुलिस, ना इंसाफ सिर्फ भीड़ का तांडव और प्रशासन की चुप्पी! आज प्रदेश में हालत ये है कि लोग घरों से निकलने से डरते हैं, क्योंकि पता नहीं कब कौन-सी भीड़ “शक” के नाम पर किसी की जान ले ले. मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए! किस मुंह से वो कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, जब उनके राज में आम नागरिकों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है? अगर यही “सुशासन” है, तो फिर जंगलराज किसे कहेंगे?