लखनऊ. यूपी की सियासत किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है. यहां की सियासत को समझ पाना काफी मुश्किल है. कब-कौन क्या फैसला ले ले ये कहा नहीं जा सकता. कांग्रेस और सपा 2027 में विधानसभा का चुनाव साथ लड़ने वाली हैं. लेकिन पंचायत चुनाव में कांग्रेस अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी. यहां दोनों दल का कोई गठबंधन नहीं होगा. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने साफ किया है कि पार्टी बिना किसी गठबंधन के पंचायत चुनाव लड़ेगी. हर वार्ड में रणनीति तय करने के लिए बैठकें की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- बीवी, बुलेट और बवालः शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन को दूल्हे भेजा मायके, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच…
बता दें कि10 जनपथ सोनिया गांधी के आवास पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं के बैठक हुई है. बैठक में फैसला लिया गया है कि यूपी पंचायत चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके के साथ संगठन को भी मजबूत किया जाएगा. हालांकि, इस फैसले से अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी पर कोई असर दिखाई देगा.
अखिलेश ने गठबंधन बरकरार रखने का किया था ऐलान
यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘2027 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेगी’. अखिलेश ने कहा था कि 2027 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- ये आत्महत्या नहीं, हत्या है! संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मिली लाश, मायके वालों ने किया चौंकाने वाले दावा
2017 से हो चुका है गंठबंधन
यूपी में अखिलेश यादव 2017 में कांग्रेस से गठबंधन कर चुके हैं. इस चुनाव में समाजवादी को 47 और कांग्रेस को सिर्फ सात सीट मिलीं थीं और यूपी में बीजेपी की सरकार बन गई थी. 2017 के चुनाव में एनडीए को 324 सीटें मिली थीं लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को यूपी में बड़ी कामयाबी मिली और समाजवादी पार्टी ने 37 और कांग्रेस ने 6 सीट जीत लीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


