लखनऊ. यूपी कांग्रेस बुधवार को विधानसभा का घेराव करने वाली है. जिसे लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को रोकने की तैयारी कर रखी है. जगह-जगह बस लगाकर रखा गया है. पुलिस के कई बड़े अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके बाद भी पुलिस की तमाम घेराबंदी को तोड़कर यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर करारा हमला बोला है. अविनाश पाण्डेय ने कहा, कायर और डरी हुई योगी सरकार हमें जन सरोकारों के मुद्दों को उठाने से रोक नहीं सकती.

इसे भी पढ़ें- BJP को ही घाव दे गया उनका ‘हथियार’…बीजेपी कार्यालय में गरजा बाबा का बुलडोजर, मिनटों में किया जमींदोज, अपने पे आई तो सहन नहीं कर पा रहे भाजपाई

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान यूपी कांग्रेस किसान, बेरोजगारी और निजीकरण के मुद्दे को लेकर घेराव करेगी. जिसको ध्यान में रखते हुए विधानसभा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कांग्रेस कार्यालय से लेकर विधानसभा तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है. कांग्रेस के आंदोलन को रोकने के लिए लखनऊ के सभी डीसीपी, एसीपी को तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- डेटिंग ऐप की डर्टी पिक्चरः पहले युवती से की दोस्ती, किराए पर लिया उसका मकान, फिर इस बहाने बुलाकर किया रेप, जानिए दरिंदगी की पूरी कहानी…

योगी सरकार घबराई हुई है

मंगलवार को घेराव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि कोई भी हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाएगा. हम गांधीवादी हैं और हम उसी तरह सरकार का विरोध करेंगे. वे हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों को जब्त कर रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि हम सरकार में आएंगे और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ ऐसे सभी मामले वापस लेंगे. उन्होंने कहा था कि योगी सरकार कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से घबराई हुई है. पुलिस के माध्यम से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर विधानसभा घेराव में शामिल होने पर आने के लिए रोक जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. जनता को न्याय दिलाने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं.