विक्रम मिश्र, लखनऊ. नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को हुई सदन की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सबसे बड़ा असर शहरवासियों की जेब पर पड़ने वाला है. नगर निगम का नया टैक्स देखकर लोग कहने लगे हैं कि यह टैक्स नहीं “जजिया कर” है. नागरिक सुविधा के नाम पर इतना टैक्स दुनियाभर में कहीं देखने को नहीं मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- कलुयग के ब्रम्हा, विष्णु और महेश…राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी को लेकर लगा अनोखा पोस्टर, लोगों के बीच बना चर्चा का विषय

बता दें कि नगर निगम ने 24 घंटे की पार्किंग फीस को 57 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए कर दिया है. यानी अब गाड़ी को पूरे दिन पार्क करने के लिए लोगों को पहले से दोगुने से ज्यादा पैसे देने होंगे. सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के टिकट पर लगने वाले शो पर टैक्स 3 गुना कर दिया गया है. अब प्रति शो 100 रुपए की जगह 300 रुपए टैक्स देना होगा. जलकल के टैंकर का पानी और प्रतिष्ठान के लाइसेंस के लिए भारी भरकम रकम चुकानी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?

वहीं इससे फिल्मों के टिकट और महंगे हो जाएंगे. बैठक में यह भी तय हुआ कि यदि किसी मकान या प्रतिष्ठान से सीवर बहता मिला तो 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा. नगर निगम का कहना है कि यह कदम शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जरूरी है. हालांकि, पार्किंग और अन्य चीजों की फीस में बढ़ोत्तरी को लोगों ने लूट करार दिया है. लोगों का कहना है कि ये जनता को लूट का प्लान है. जहां देखो वहां अव्यवस्था फैली है. उस ओर किसी का ध्यान नहीं है.