Join Whatsapp Group

यहाँ क्लिक करें

विक्रम मिश्र, लखनऊ. यूपी में उन्नत कानून व्यवस्था बनाने के लिए सूबे के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार अब नया प्रयोग करने जा रहे हैं. इस प्रयोग के तहत अब हर पुलिस थानों कोतवाली और चौकियों में दो-दो एसएचओ तैनात किए जाएंगे. एक दिन में और एक रात में तैनात रहेंगे. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अपराध पर प्रभावी लगाम और कानून का इकबाल कायम करने के लिए ऐसा प्रयोग किया जाएगा. शुरुआत में पुलिस कमिश्नरेट वाले जिलों लखनऊ कानपुर बनारस इत्यादि में इसका प्रयोग किया जाएगा. सफलता मिलने के बाद या कोई अन्य प्रकार के सुधार को करते हुए इसे प्रदेश के अन्य जिलों में लागू करने की कवायद की जा सकती है.

इससे पहले भी कई प्रयोग हुए
पुलिस को मोटिवेट करने के लिए तमाम प्रयोग हुए है जिसके तहत ही पुलिस को अत्याधुनिक हथियार से लैस करना पीआरवी एवं अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग, समय समय पर कार्यदक्षता की ट्रेनिंग इत्यादि करवाई जाती रही है. पुलिस की सहायता के लिए मुलायम सिंह की सरकार में पीआरडी जवानों को पहली बार कोतवाली थानों एवं चैकियों साथ ट्रैफिक कंट्रोल में इस्तेमाल किया गया था. जिसका फायदा भी मिला है और वो परिपाटी आज भी चली आ रही है. इससे होमगार्ड्स को भी जीविका संचालन में सहूलियत मिल रही है और पुलिस के कार्य मे भी कम संख्या बल आड़े नही आ रहा है.

नया प्रयोग से होगा कानून का इकबाल

दो-दो एसएचओ की परिपाटी से निश्चित ही पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार होने की गुंजाइश हो सकती है. क्योंकि, अक्सर काम के घण्टे और बेतहाशा केस के दबाव में पुलिस अपना शत प्रतिशत योगदान नहीं दे पाती है. जिसके कारण केस प्रभावित होते है. ऐसे में इस प्रयोग की सफलता केस के निस्तारण के आधार पर ही जांची जाएगी.