लखनऊ. दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. जिसके डेट का ऐलान चुनाव आयोग करने वाला है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव की डेट भी जारी की जा सकती है. उपचुनाव को लेकर बीजेपी और सपा पूरे दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. दोनों दल इस सीट को हर हाल में जीतने की जुगत लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बिना अनुमति चढ़ा दी गई सैकड़ों पेड़ों की बलि, नियमों की उड़ी धज्जियां, आखिर किसकी शह पर की जा रही कटाई?

बता दें कि सपा और भाजपा मिल्कीपुर सीट हर हाल में जीतना चाहती है. यही वजह है कि सीएम योगी इस सीट की जिम्मेदारी खुद ली है. पिछले 15 दिनों में सीएम योगी 3 बार दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं. इस हफ्ते भी अयोध्या में दो दिन सीएम योगी अयोध्या में रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘युद्धक्षेत्र बन जाएगा महाकुंभ 2025’, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एक बार फिर दी धमकी, VIDEO जारी कही ये बात…

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में मिली हार को भुलाने की सलाह देते हुए बूथ स्तर पर एक्टिव रहने की सलाह दी है. सपा इस सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर दांव लगा रही है. ऐसे में सपा अपनी सीट को दोबारा अपने झोली में डालना चाह रही है. सपा मिल्कीपुर सीट को 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल समझकर चुनावी मैदान में उतर रही है.

2022 में भाजपा को मिली थी हार

सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.