लखनऊ. राजधानी लखनऊ में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. चिनहट क्षेत्र के कठौता झील के पास स्थित नाले में मंगलवार को एक युवक का शव उतराता मिला. नाले में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा औऱ चौकी प्रभारी एल्डिको सुशील कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
बता दें कि इंस्पेक्टर को मंगलवार को डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि कठौता झील के पास स्थित नाले में एक युवक का शव पड़ा है. इस सूचना पर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा और चौकी प्रभारी एल्डिको सुशील कुमार मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर आसपास में रहने वाले लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पहचानने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ये UP है गुरू…यहां ऐसा ही होता है! सरकारी अस्पताल छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी बजा रहे थे डॉक्टर साहब, जांच में पहुंचे डिप्टी सीएमओ तो ऐसे खुली पोल…
इंस्पेक्टर का कहना है कि शव सड़ चुका था, जिसके चलते बदबू आ रही थी. उन्होंने बताया कि शव की पहचान कराने के राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों के थानों में सूचना दे दी गई है. युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष लग रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक