लखनऊ. राजधानी के एसडीआरएफ मुख्यालय में तैनात जवान और उसकी पत्नी की लाश मिली है. दोनों का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है. जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘हिंदुस्तान में रहना है तो’…योगी के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का विवादित बयान, जानिए BJP नेता ने ऐसा क्या कह दिया?

बता दें कि पूरा मामला राजधानी के बिजनौर इलाके का है. एसडीआरएफ मुख्यालय में तैनात अजय सिंह नाम का युवक कांस्टेबल के पद पर तैनात था. अजय ने 2 साल पहले ही अपनी पत्नी नीलम सिंह से लव मैरिज की थी. दोनों एसडीआरएफ मुख्यालय के पास ही रहते थे. ऐसे में जब अजय सिंह परेड में नहीं पहुंचा तो उसके साथी उसके घर जा पहुंचे. जहां कमरा अंदर से लॉक था. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मामले की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को दी गई.

इसे भी पढ़ें- ‘हिंदुस्तान में रहना है तो’…योगी के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का विवादित बयान, जानिए BJP नेता ने ऐसा क्या कह दिया?

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा को तोड़ा तो कमरे में 27 वर्षीय अजय सिंह का शव पंखे से फंदे से लटका हुआ था. वहीं 23 वर्षीय पत्नी नीलम सिंह बेड पर पड़ी थी. जिसके बाद दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. दोनों ने आत्महत्या की है ये अभी साफ नहीं हो पाया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड किया होगा. अब पीएम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगी.