लखनऊ. 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से 37 सीटों पर कब्जा किया है. 37 सीट जीतने की वजह अखिलेश के पीडीए कार्ड को माना जा रहा है. यही वजह है कि अखिलेश यादव का PDA वोट बैंक पर फोकस है, जो उन्हें 2027 विधानसभा चुनाव में सत्ता की गद्दी तक पहुंचा सकता है. अखिलेश यादव की इस रणनीति को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा का विलय नहीं, ये तो भविष्य का वध है… शिवपाल यादव का करारा प्रहार, स्कूलोंं के विलय को लेकर BJP को सुनाई खरीखोटी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 2024 में सपा को मिली सफलता जनता को गुमराह करके पाई गई. यह झूठ और भ्रम से फुलाया गया ग़ुब्बारा था, जिसकी हवा अब निकल चुकी है. जनता अब समझ चुकी है कि सपा का मतलब है गुंडागर्दी, अपराध, पलायन और जातिवादी एजेंडा. अब यूपी को चाहिए सुशासन, विकास और सुरक्षा, न सपा का ढकोसला PDA, न परिवारवाद का खेल.
इसे भी पढ़ें- देख रहे हो गुरू! मोदी जी का विकास… प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ‘डबल इंजन’ फेल, धंसा हाइवे, 20 फीट के गड्ढे में समाया युवक
आगे केशव मौर्य ने कहा, अब वक्त है भाजपा को फिर लाने का, कमल के फूल की निरंतरता बनाए रखने का, और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने का. 2027 में सपा का पूर्ण सफाया तय है. तीसरी बार भाजपा सरकार! सपा बहादुर अखिलेश यादव के पास न सरकार चलाने की क्षमता है, न विपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाने की समझ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें