विक्रम मिश्र, लखनऊ. ट्रांसपोर्टनगर की हृदयविदारक घटना से हरकत में आए एलडीए ने अब अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और मानचित्र के विपरीत हुए निर्माणकार्यों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण कोई रियायत नहीं देगा, जबकि इनकी सीलिंग की कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसी क्रम में एलडीए ने 6 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ के राज में बेटियां असुरक्षित! क्रिमिनल्स के बीच कानून का खौफ खत्म, दिनदहाड़े छात्रा से छेड़छाड़, देखें VIDEO

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमतीनगर के परिक्षेत्र में कार्रवाई में कुल 6 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है. मानचित्र के विपरीत और मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले कैफ़े डे-लेइला रेस्तरां के भवन को लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया. गोमतीनगर के लखनऊ विकास प्राधिकरण परिक्षेत्र के ज़ोन एक में स्थित इस रेस्तरां के भवन को एलडीए ने सील कर दिया है और उस पर जुर्माना भी लगाया है.

इसे भी पढ़ें- ‘आस्तीन के सांपों से सावधान रहें’… मायावती ने यूपी के नेताओं को लेकर दिया बड़ा बयान, आखिर बसपा प्रमुख ने क्यों कही ये बात?

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रवर्तन टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माण और मानचित्र के साथ भवनों की स्थिति का आंकलन प्रवर्तन के अधिकारी और कर्मचारी सुनिश्चित करें. मानकों के अनुरूप कोई भी भवन या व्यवसायिक प्रतिष्ठान अगर पाया जाए तो उसको तुरंत सील और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाए.