लखनऊ. योगी सरकार कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को लेकर एक्शन मोड में है. अब खाने पर यूपी सरकार की पैनी नजर रहेगी. यात्रा मार्गों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी 24 घंटे निरीक्षण करेंगे और खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी. गुणवत्ता के लिए रैंडम आधार पर नमूने लिए जाएंगे. किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी राजीव कृष्ण ने यात्रा मार्ग पर किसी ढाबा संचालक को अपनी पहचान नहीं छिपानी चाहिए. ऐसा करना धार्मिक भावनाओं को आहत करना माना जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कलह बना कालः पिता और बेटी के साथ हुआ विवाद, फिर फंदे में झूल गई ‘लाडली’, जानिए पूरा मामला
डीजीपी ने बताया कि यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. अन्य राज्यों की पुलिस से भी समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. रियल टाइम अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और सीसीटीवी-ड्रोन निगरानी का सहारा लिया जा रहा है. ओवर रेटिंग की शिकायतों पर भी एफएसडीए और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़ें- ‘गायक गुलशन कुमार की हत्या कर दी तो तुम…’, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष को मिली धमकी, झांगुर बाबा केस में गोपाल राय की थी ये भूमिका…
दरअसल, सीएम योगी के सख्त निर्देश थे कि 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी विक्रेता अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करेंगे. इस मामले को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला था. जिसे लेकर सियासी गलियारों में बयानों की बाढ़ सी आ गई थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक