लखनऊ. दिव्यांगजनों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान अखिलेश यादव ने दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन आज परेशानी में हैं. भाजपा सरकार ने दिव्यांगजनों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया. जो योजनाएं चल रही थी, उन्हें ठीक ढंग से नहीं लागू किया गया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में किसानों की ‘दुर्दशा’! UP सरकार के झूठे दावे, खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने किया हाइवे जाम, कब आएंगे अन्नदाताओं के अच्छे दिन?
आगे अखिलेश यादव ने कहा, दिव्यांगजनों से जुड़ी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार है. उन्हें मिलने वाले सामानों की क्वॉलिटी बहुत खराब है. प्रदेश में लाखों दिव्यांगजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समाजवादी सरकार में जो सुविधाएं दी गयी थी वह भी नहीं मिल रही है. दिव्यांगजनों ने ज्ञापन में जो सुझाव दिया है, उसे समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा सरकार झूठी है’, खाद की किल्लत, स्कूलों का विलय और चुनावी प्रक्रिया को लेकर बरसे अखिलेश यादव, जानिए ऐसा क्या कहा?
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि दिव्यांगों को उनका हक और आरक्षण दिया जाएगा.समाजवादी पार्टी विगलांग आयोग का गठन करेगी. सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. दिव्यांगों को ग्राम पंचायतों, नगरों और शहरों में दुकान उपलब्ध कराएगी. दिव्यांगों को घर के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा. पेंशन की राशि बढ़ाकर पेंशन का वितरण किया जाएगा. अस्पतालों और सरकारी बसों में विशेष सुविधा दी जाएगी. दिव्यांगों के कल्याण के लिए विशेष बजट रखा जाएगा. कृत्रिम अंगों और सहायक उपकरणों के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें