लखनऊ. हैवानियत की एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नर्सिंग की तैयारी कर रही युवती से शादी का वादा कर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक इंटर्न डॉक्टर ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. वहीं जब युवती ने शादी की बात कही तो उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ऐसे भी चोर होते हैं क्या? शातिरों ने ट्रांसफार्मर पर ही कर दिया हाथ साफ, अंधेरे में कटी लोगों की रात, जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम

बता दें कि एक युवती अलीगंज क्षेत्र में पीजी में रहकर नर्सिंग की तैयारी कर रही है. इसी बीच उसकी मुलाकात किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद आदिल से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हो गई औऱ दोस्ती धीरे से प्यार में बदल गई. जिसके बाद आदिल और दोनों के बीच मुलाकात होने लगी. युवती कई उसके फ्लैट पर गई. इस दौरान आदिल ने शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

इसे भी पढ़ें- तुम चाहते थे न मैं मर जाऊं… युवती ने जहर खाकर शोहदे को भेजा VIDEO, मरने से पहले मैसेज में जो कहा…

वहीं युवती ने जब आदिल से शादी करने की बात कही तो उसने शादी से इंकार कर दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर उसने पुलिस से शिकायत की तो उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा. हालांकि, छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.