लखनऊ. एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. मौत का किस्सा सुनाते वक्त पूर्व मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शंभुनाथ की मंच पर अचानक मौत हो गई. घटना के बाद कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया. डॉ. शंभुनाथ को आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- शौहर बना शैतानः पत्नी ने नहीं मानी पति की बात, गुस्से में चाकू से काट दी नाक, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि हिंदी संस्थान के कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शंभुनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. जहां वे लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे ‘काल की कथा’ नामक कहानी यानी मौत पर ही बात कर रहे थे, तभी अचानक माइक थामे-थामे ही मेज पर सिर के बल गिर पड़े. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें- UP में भगवान भरोसे कानून व्यवस्था! 1 दर्जन से अधिक युवकों ने शराब पीकर की हुड़दंगई, 2 भाइयों की पिटाई कर सिर में फोड़ी बॉटल

उसके बाद वहां मौजूद लोग डॉ. शंभुनाथ को तत्काल इलाज के लिए लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का अंदेशा है कि उनकी मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है. वहीं घटना के बाद हिंदी साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई.