विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तरप्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में आगामी तीन दिनों तक ड्राइविंग लाइसेंस (DL) अप्रूव नहीं किए जाएंगे. लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में 25 से 28 नवंबर के बीच लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोक दी गई है. हालांकि, इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े अन्य कार्य सामान्य रूप से चलते रहेंगे. आवेदक फोटो कैप्चर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे, लेकिन लाइसेंस अप्रूवल 29 नवंबर से ही शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें- यूपी वालों हल्के में मत लेना! प्रदेश में तेजी से लुढ़क रहा पारा, मुसीबत बनेगा ठंड और कोहरा, कई जिलों में 8 डिग्री दर्ज किया गया तामपान
परिवहन आयुक्त किंजल सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पिछले कार्यदायी संस्थान ‘स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड’ से नई आईटी कंपनियों को साइट हैंडओवर और नए हार्डवेयर इंस्टॉलेशन का कार्य किया जाना है. इसी वजह से तीन दिनों तक DL अप्रूवल रोका गया है. स्मार्ट चिप 29 नवंबर तक स्मार्ट कार्ड DL की प्रिंटिंग, पर्सनलाइजेशन और डिस्पैच का काम करेगी.
सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 25 नवंबर से पहले लाइसेंस अप्रूवल से जुड़ी सभी पेंडेंसी को पूरी तरह समाप्त कर दें. 25 से 29 नवंबर के बीच सिर्फ फोटो कैप्चर, स्क्रूटनी और ड्राइविंग टेस्ट होंगे, लेकिन किसी भी प्रकार का अप्रूवल नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- मानसिक गुलामी ने राम को… PM मोदी ने ध्वजारोहण करने के बाद किया मैकाले का जिक्र, बताया 1 हजार साल तक भारत की नींव मजबूत करने का रास्ता
29 नवंबर से काम संभालेंगी नई कंपनियां
जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर से तीन नई IT कंपनियां प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्यों का संचालन करेंगी. सभी कंपनियों को अलग-अलग जोन अलॉट किए गए हैं और वे संबंधित परिवहन कार्यालयों में DL जारी करने की प्रक्रिया संभालेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

