नोएडा. यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी ने गुरुग्राम PMLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट संज्ञान लेकर दोनों आरोपियों को तलब करेगी. चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल को दोषी बनाया गया है. इससे पहले ईडी ने यूपी-हरियाणा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी अटैच की थी.
इसे भी पढ़ें- हे प्रभु दीजिए ऐसे कृपा की छांव… सपा कार्यालय के बाहर प्रेमानंद महाराज के लिए लगी होर्डिंग, फोटो के साथ लिखी है खास बात
बता दें कि एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया ने 32 बोर नामक गाने की सूटिंग में सांपों का इस्तेमाल किया था. सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच में जुटी ईडी की टीम ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद मामले से जुड़े लोगों को डिटेल खंगालकर पूछताछ की गई, जिसमें फाजिलपुरिया से पूछताछ की गई थी. प्रवर्तन निदेशालय ने कोबरा कांड में सिंगर फाजिलपुरिया से उनके एक गाने में सांपों का गैर-कानूनी तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर कई घंटों तक पूछताछ की थी.
इसे भी पढ़ें- गजब का विकास है! खंडहर में तब्दील हुआ कृषि विभाग का भवन, अपनी बेबसी पर बहा रहा आंसू, जीर्णोद्धार होगा या जर्जर ही रहेगा?
पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल की ओर से एल्विश यादव, सिंगर फैजलपुरिया समेत नोएडा में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हुई. ईडी अब तक एल्विश यादव और फैजलपुरिया की 55 लाख की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें