लखनऊ. तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने तुलसियानी ग्रुप के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. कंपनी पर पंजाब नेशनल बैंक और निवेशकों के करीब 30 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है. ईडी ने 4 लाख रुपये नकद और बैंकों से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- डरा देगा ये मंजर…आगे मेटाडोर, बीच में कार और पीछे से आई रोडवेज बस, उसके बाद का नजारा देख लोगों में मच गया कोहराम

बता दें कि ED ने तुलसियानी ग्रुप के लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा समेत 5 शहरों में छापेमार कार्रवाई की है. दिसंबर 2023 में तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस दौरान ईडी ने प्रयागराज में 3.06 करोड़ रुपये की पांच संपत्तियां भी कुर्क की थीं.

इसे भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? रेलवे ट्रैक पर सिपाही का गोली लगा मिला शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी खाकी

दरअसल, नवंबर 2022 में लखनऊ पुलिस ने अनिल तुलसियानी को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अक्टूबर 2023 में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई.