लखनऊ. धर्मांतरण रैकेट का मुख्य आरोपी छांगुर बाबा के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. अब छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है. ईडी की टीम ने बलरामपुर के 12 और मुंबई के 2 ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी की टीम 100 करोड़ की फंडिंग के मामले में जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘यमराज’ भी गच्चा खा गए..! ऑटो चालक को आया हार्टअटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर मौत के मुंह से खींच लाए पुलिस वाले…
बता दें कि ईडी की टीम ने सुबह 5 बजे 14 ठिकानों पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है. यूपी एटीएस को जांच के दौरान संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन और विदेशी फंडिंग के सुराग हाथ लगे थे. जिसे एटीएस ने ईडी को सौंपा था. जिसके बाद छांगुर बाबा के ठिकानों पर छापा मारा गया.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासी अलर्ट हो जाएं! 30 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! जानिए कहां-कहां बरसेंगे बदरा…
ईडी की शुरुआती जांच में पता चला है कि 68 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन गिरोह के 30 में से 18 बैंक खातों से हुआ है. 3 महीनों में 7 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग इन खातों में ट्रांसफर की गई. यह रकम हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के जरिए विभिन्न देशों से भारत भेजी गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक