लखनऊ. पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे और सपा नेता विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मामले में ईडी ने कई जगहों पर दबिश दी है. ईडी की टीम लखनऊ, गोरखपुर और मुंबई स्थित दफ्तर में छापा मारकर छानबीन कर रही है. कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिग करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें- लड़की होना पाप है! बारात के दिन दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के पिता को फोन, फिर जो कहा पैरों तले खिसक गई जमीन
बता दें कि सपा नेता विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज विवादों से घिरी हुई है. कंपनी पर आरोप है कि कई बैंकों से लोन लेकर पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. पैसे जिस प्रोजेक्ट के लिए लिए गए थे, उसमें निवेश न करके दूसरी जगह लगा दिए गए. इसी मामले में ईडी की टीम ने दबिश देकर जांच की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं.
इसे भी पढ़ें- लड़की होना पाप है! बारात के दिन दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के पिता को फोन, फिर जो कहा पैरों तले खिसक गई जमीन
दरअसल, गंगोत्री इंटरप्राइजेज के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया ने CBI से शिकायत करते हुए केस दर्ज कराया था. कंपनी ने बैंक से 200 करोड़ का लोन लिया था. जिसके बाद मामले की जांच हुई तो मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया और फिर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गंगोत्री इंटरप्राइजेज के खिलाफ कार्रवाई की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें