लखनऊ. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी के अधिकारियों ने 4.18 करोड़ की 6 अचल संपत्तियां जब्त की है. यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी द्वारा संचालित “विकास कंस्ट्रक्शन” कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें- गलती किसी और की, भुगते कोई और..! पार्षद के खिलाफ FIR लिखना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, डिप्टी CM का फोन और हो गया लाइन हाजिर, जानिए पूरा माजरा…

बता दें कि मामला मऊ पुलिस द्वारा दर्ज FIR से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि अतुल राय ने रैनी गांव और गाजीपुर में अवैध गोदाम बनाकर खाद्य विभाग को पट्टे पर दिया था. इन गोदामों से 15 करोड़ रुपये से अधिक का किराया वसूला गया और आरोपी ने 3.10 करोड़ की सब्सिडी भी हासिल की.

इसे भी पढ़ें- ‘धरती के भगवान’ का शैतानी रूप..! दुधमुहे को बचाने पिता ने बेचे गहने, जमीन रखी गिरवी, फिर थमा दी लाश, जानिए 22 दिनों तक कैसे चला वसूली का खेल…

ED के अनुसार, इस केस में अब तक की पहचानी गई अपराध से अर्जित कुल राशि ₹27.72 करोड़ से अधिक है. ईडी ने नई दिल्ली में 1 आवासीय अपार्टमेंट, वाराणसी में 3 आवासीय प्लॉट और गाजीपुर में 2 कृषि ज़मीन जब्त की है.