लखनऊ. ओपी राजभर के दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का चुनावी सिंबल चुनाव आयोग ने बदलने से इंकार कर दिया है. ओपी राजभर के पार्टी का सिंबल छड़ी थी और वही रहेगी. राजभर ने चुनाव आयोग से पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी से बदलकर चाबी करने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने नकार दिया.
बता दें कि ओपी राजभर की पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के बाद पार्टी की हार की समीक्षा की थी, जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हार की बड़ी वजह चुनाव चिन्ह को बताया था, जो काफी चर्चा का विषय़ रहा. जिसके बाद सुभसा के अध्यक्ष ने छड़ी चुनाव चिन्ह को बदलकर चाबी चुनाव चिन्ह रखने का फैसला लिया था. लेकिन आयोग ने राजभर को राजीतिक सफलता के ताले की चाबी उन्हें देने से इंकार कर दिया.
हालाकिं, लोकसभा चुनाव से पहले ओपी राजभर अपने छड़ी चुनाव चिन्ह को लेकर खूब दंभ भरते थे. राजभर हर मंच से अपनी छड़ी चुनाव चिन्ह से विपक्षी दलों को ठीक करने का दावा करते थे, लेकिन हार के बाद राजभर का छड़ी से मोह भंग हो गया और उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन उस कोशिश में आयोग ने पानी फेर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक