लखनऊ. जिस थाली में खाया, उसी थाली में छेद किया. ये कहावत इस मामले में बिल्कुल ठीक बैठती है. जिस कर्मचारी को मालिक वफादार समझता रहा वही कांड कर गया. ज्वेलरी कारखाने में काम करने वाला कर्मचारी 35 लाख का सोना लेकर फरार हो गया. घटना के बाद ज्वेलरी कारखाने के मालिक ने कर्मचारी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी के खोजबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘इतने जूते मारूंगा कि…’, लेखपाल को SDM ने दी धमकी, बंधक बनाकर मारपीट करने का भी आरोप, जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला अमीनाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां तपन मन्ना नाम के शख्स जेवर बनाने का कारखाना चलाते हैं. उनके कारखाने में सूरज नाम का युवक काम करता था. जब तपन अपने दोस्त के यहां से दावत कर लौटे तो सूरज गायब था और वह कारखाने से 18 कैरेट के 400 ग्राम सोना लेकर फरार हो चुका था.

इसे भी पढ़ें- ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के…’, विदाई पार्टी में JE ने बार-बालाओं के साथ जमकर लगाए ठुमके, अश्लीलता का VIDEO वायरल

वहीं सोना गायब देख तपन मन्ना ने तत्काल सूरज को कॉल किया, लेकिन उसका फोन बंद आया. दूसरे दिन उसके घर पहुंचे तो घरवालों ने घर न आने की जानकारी दी. जिसके बाद तपन मन्ना ने थाने पहुंचकर सूरज के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया. पुलिस आरोपी सूरज की खोजबीन में जुट गई है.