लखनऊ. ईओडब्ल्यू यानी आर्थिक अपराध अनुसंधान ने सरकार को चूना लगाने के आरोप में यूपीआरएनएन के अवर अभियंता को गिरफ्तार किया है. अवर अभियंता पर 7 करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप है. आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘यमराज’ भी गच्चा खा गए..! ऑटो चालक को आया हार्टअटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर मौत के मुंह से खींच लाए पुलिस वाले…
बता दें कि अवर अभियंता जितेंद्र सिंह पर आरोप है कि 2012-13 में गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक के 5 जगहों के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को कराया था. इस दौरान ठेकेदारों से मिलीभगत कर मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराने और नियम विरुद्ध अग्रिम भुगतान किया था. इसी मामले में ईओडब्लू की टीम ने निर्माण निगम के निशातगंज स्थित कार्यालय से अवर अभियंता को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- ‘पापा मैं आत्महत्या करने जा रहा’… VIDEO कॉल करके बेटे ने पिता से कही ये बात, फिर पुलिस ने ऐसे बचाई जान…
वहीं जब मामले की जांच की गई तो भारी अनियमितता पाई गई गई. जिसके बाद कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया गया था. मामले की जांच ईओडब्लू कर रही है. जांच में कई और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक