लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव 2026 नामांकन शुल्क और खर्च की सीमा तय कर दी गई है. ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम प्रधान तक पदों के लिए खर्च और शुल्क निर्धारित किया गया है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का शुल्क 200 और जमानत शुल्क 800 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं SC/ST/OBC/महिला उम्मीदवार शुल्क 100 रुपए और जमानत राशि शुल्क 400 निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मौत का तांडव और बिछ गई लाशेंः कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की गई जान, मंजर देख सहम उठे लोग

इसके अलावा प्रधान पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए शुल्क जमा कराना होगा. वहीं जमानत राशि 3000 देना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 300 और जमानत राशि के रूप में 1500 रुपए जमा कराना होगा. वहीं चुनाव में उम्मीदवार अधिकतम 1,25,000 तक खर्च कर सकेंगे. ग्राम पंचायतों के लिए अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये तय की गई है. क्षेत्र पंचायत सदस्य अधिकतम 1 लाख रुपये, जिला पंचायत सदस्य 2.5 लाख रुपये, और जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकतम 7 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- UP के युवाओं के लिए खुशखबरीः प्रदेश में 45 हजार से अधिक होमगार्ड भर्ती का रास्ता साफ, सरकार ने दी मंजूरी, जानिए प्रक्रिया…

कब होगा पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों तेज कर दी है. ये चुनाव जनवरी–फरवरी 2026 में संभावित है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2027 से पहले यह चुनाव एक सेमीफाइनल की भूमिका निभाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गई कि ई-निविदा सूचना में बताया गया है कि प्रदेश में 57,691 ग्राम पंचायतें, 826 ब्लॉक और 75 जिला पंचायतें हैं.