विक्रम मिश्र, लखनऊ. नीली बत्ती, अफसरों वाला रुतबा लेकर लोगों को चूना लगाने वाला फर्जी आईएएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक के पास से कई फर्जी दस्तावेज 6 गाड़ियां बरामद की गई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पूछताछ में फर्जी आईएएस के पास से जो चीजे पुलिस के हाथ लगी, उसी देखकर सभी हैरान रह गए.

इसे भी पढ़ें- काली गाड़ी से ‘काला कारनामा’: बिना नंबर प्लेट की थार से बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद, जानिए खाकी को कैसे लगी पूरे खेल की भनक…

बता दें कि बुधवार को इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ कारगिल शहीद स्मारक के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इसी नीली बत्ती लगी वीआईपी कार दनदनाती हुई गुजरती देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो इमरजेंसी ब्रेक लेते हुए कार रोका. इस दौरान उसने कहा, जानते नहीं हो मैं एक आईएएस अधिकारी हूं. उसके बाद फर्जी विजिटिंग कार्ड थमा दिया. सिपाहियों ने कार में झांककर देखा तो अंदर दो लाल-नीली बत्ती रखी मिली. सख्ती से पूछताछ में युवक की पोल खुल गई. वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मरने दो इसे यहां’… महिला ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल ले जाने के बजाय पति ने जमकर पीटा, क्रूरता का VIDEOO देख खौल उठेगा खून

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान मऊ जिले के सराय निवासी सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है. आरोपित नोएडा के गरिमा विहार सेक्टर-35 में भी रहता था. वह गोमती नगर विस्तार के शालीमार वन वर्ड बिल गेडियर कोट में भी रह रहा है. उससे पूछताछ कर पुलिस अन्य जानकारी जुटा रही है. इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और यह खुद को आईएएस अफसर बताते हुए अबतक कइयो लोगों को निशाना बना चुका है. पुलिस ने नीली बत्ती लगी फॉर्च्यूनर, डिफेंडर, इनोवा सहित छह गाड़ियां बरामद की है. साथ ही फर्जी सचिवालय पास के साथ कई फर्जी कागजात बरामद हुए हैं.