विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के बैनर तले किसानों के एक समूह ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अधिकारियों पर जमकर जुबानी हमला बोला. किसानों ने कहा कि हम दिल्ली में ईंट सीमेंट की दीवार तोड़कर घुस गए थे. यूपी में योगी की बैरिकेटिंग हमे कहां रोक पाएगी. इस दौरान किसानों ने कहा कि यूपी में सरकारी दफ्तरों के वातानुकूलित कमरों में बैठे हुए अधिकारी दलाली करने में व्यस्त हैं. किसानों की आय दोगुनी करने की बड़ी बातें हुईं है. हमारे साथ किसानों की टोली है, कोई बोल दे कि उसकी आय दोगुनी छोड़ो डेढ़ गुनी भी हुई हो. हम अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- चोटी काटी, मूत्र छिड़काया और फिर… इटावा में कथावाचक के साथ अभद्रता, भड़के अखिलेश और चंद्रशेखर रावण, आंदोलन की दी चेतावनी
बता दें कि किसान यूनियन के सदस्य पैदल ही हजरतगंज में महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल जा रहे थे, लेकिन केडी सिंह बाबू स्टेडियम परवर्तन चौक के पास ही पुलिस ने उन्हें बैरिकेटिंग लगा कर रोक दिया. जिस पर गुस्साए किसानों ने अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- योगी-मोदी आकर क्या कर लेंगे…? हिस्ट्रीशीटर ने दी भाजपा नेत्री को धमकी, तालाब पर अतिक्रमण का किया था विरोध
कृषि मंत्री को ही ठग लिया
किसानों का कहना है कि सरकार में अधिकारी बड़ी-बड़ी बातें करते है, जबकि नकली खाद बेचने को लेकर जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने छापेमारी करवाई तो 400 रुपये की बोरी बेचकर उन्हें ही ठग लिया गया. एसी कमरों में बैठे अधिकारी भ्रष्टाचार और दलाली में लिप्त हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें