लखनऊ. सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. युवक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा था, जिससे ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में मोटी रकम की डिमांड की जा रही थी. उसकी सुनवाई न होने से तंग आकर उसने सीएम आवास के पास पहुंचकर जहर खा लिया.
इसे भी पढ़ें- UP मिनी पाकिस्तान लगता है… जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, हिंदुओं को सजग करते हुए कह दी बड़ी बात
बता दें कि बुलंदशहर में शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला अजय नाम का युवक विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंचकर जहर खा लिया था. जिसके बाद वह गिर पड़ा. अजय को गिरता देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल इलाज के लिए सिविल
अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान पूछताछ में अजय ने जानकारी दी कि 2014 में लगाई अपनी आटा चक्की का काम बार-बार ट्रांसफॉर्मर फुंकने के कारण ठप है. कई शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग ने समस्या नहीं सुलझाई. एक बार ट्रांसफर लगाया गया, लेकिन वह भी फुंक गया, जिसके बाद शिकायत किया तो किसी ने एक न सुनी.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी और कांग्रेसियों की परवरिश में…बेटे के बचाव मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बड़ा बयान, कहा- हाथ नहीं मिलाना चाहिए था, बल्कि…
आगे अजय ने बताया कि ट्रांसफर लगाने को लेकर कई दिनों तक अधिकारियों के चक्कर काटे. इसी काम के चलते वह एक अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताने आया था. सुनवाई न होने पर तंग आकर जहर का सेवन कर लिया. वहीं जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास कुछ नहीं मिला. वहीं इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें