लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ColdRif सिरप (ColdRif Cough Syrup) पर बैन लगा दिया गया है. यानी अब तमिलनाडु के बाद MP, UP, दिल्ली, झारखंड और केरल में इस सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. सिरप से अब तक MP में 10 और राजस्थान में 1 बच्चे की मौत हो चुकी है. यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ColdRif सिरप की जांच करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मेडिकल स्टोर और अस्पतालों से कफ सिरप के सैंपल लेने भी कहा है और वितरण पर रोक लगाने कहा है.
इसे भी पढ़ें- UP में भी बैन हुई ColdRif Syrup, अब तक 11 बच्चों की हो चुकी है मौत, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
बता दें कि तमिलनाडु के औषधि नियंत्रक कोल्ड्रिफ सिरप को “नॉटऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (एनएसक्यू)” घोषित किया गया है. शासकीय औषधि विश्लेषक, औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, चेन्नई के परीक्षण अनुसार इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा पाई गई 48.6% पाई गई है, जो एक जहरीला तत्व है और स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार बेहोश है क्या? प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल, दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, मरते वक्त राहुल गांधी का लिया नाम
दरअसल, तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स की ओर से निर्मित कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कारण कई बच्चों किडनी में इंफेक्शन फैला, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और केरल सरकार ने इस कफ सिरप की बिक्री पर बैन लगा दिया. वहीं, राजस्थान में एक और कफ सिरप और उसकी कंपनी को प्रतिबंधित किया गया है. उत्तराखंड में भी कफ सिरप की जांच के लिए छापेमारी शुरू हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें