लखनऊ. उन्नाव रेप केस मामले को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है, जिसे लेकर पीड़िता और देश के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर के पक्ष में बयान दिया है, जिसको लेकर सियासी गलियारे में बवाल मचना तय है.

इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः 15 साल की किशोरी को अकेला पाकर 2 युवकों ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में बयान देते हुए कहा कि जो षड्यंत्र मेरे साथ हुआ वही षड्यंत्र कुलदीप सेंगर के साथ भी हुआ है. कुलदीप सिंह सेंगर को राहत कोर्ट ने दी है उसका सबको सम्मान करना चाहिए. ये देश धरनों से नहीं न्यायिक प्रक्रिया से चलेगा.

इसे भी पढ़ें- UP बीजेपी हर सीट पर 61 हजार वोट कम पाएगी…SIR में 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटने पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए क्यों कहा ऐसा?

पहले भी हो चुका है विरोध

2017 में इस घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़िता पक्ष, महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों के चेहरे पर न्याय न मिलने की गहरी चिंता साफ दिखाई दी. गौरतलब है कि कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव रेप मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं और इस केस को लेकर देशभर में पहले भी व्यापक विरोध और आक्रोश देखा जा चुका है. हाईकोर्ट के ताजा फैसले के बाद एक बार फिर मामला सुर्खियों में आ गया है.