लखनऊ. यूपी में बिजली कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. ऐसे में कल यानी 24 अक्टूबर से सभी जिलों में बिजली कर्मचारी निजीकरण के साथ ही वर्टिकल सिस्टम को लेकर प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारियों इस फैसले से कतई खुश नहीं हैं. ऐसे में फैसले को वापस करने की मांग करेंगे. कर्मचारियों के आंदोलन पर रहने से व्यवस्थाएं चरमरा सकती है.

इसे भी पढ़ें- कल से फर्जी नेता की उल्टी गिनती शुरू..! रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद को लेकर बड़ा खुलासा करने का किया दावा, जानिए क्यों कहीं 1 करोड़ इनाम देने की बात

बता दें कि बिजली कर्मचारी निजीकरण, वर्टिकल सिस्टम के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. कर्मचारियों का आरोप है कि वर्टिकल सिस्टम के नाम पर पदों में भारी कटौती की जाएगी. पूरे मामले को लेकर संघर्ष समिति का कहना है कि लेसा और केस्को में पदों में कटौती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

संघर्ष समिति का कहना है कि पश्चिमांचल, अन्य निगमों में भी हजारों पद खत्म होने की आशंका है. समिति ने इसे निजीकरण की दूसरी रणनीति करार दिया है. इस पूरे मामले को लेकर संघर्ष समिति ने CM योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने की अपील की है.