लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बाइक पर बैठी एक युवती, युवक को चप्पल से पीट रही है। दोनों के बीच आपस में कुछ बातचीत भी हो रही है। इसी दौरान युवती चप्पल से युवक की पिटाई कर रही है। हैरानी कि बात यह है कि युवक बिना किसी विरोध के यह सब कुछ सहता रहा। इस वीडियो के वायरल होते ही ‘तहज़ीब के शहर’ की छवि को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
20 सेकेंड में 14 चप्पल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती बाइक में बैठकर कहीं जा रहे है। युवती बार-बार युवक को पीट रही है। 20 सेकेंड में युवती ने बाइक सवार को 14 चप्पल मारे है। वायरल वीडियो 19 मई का बताया जा रहा है। लखनऊ के खुर्रमनगर मार्ग के आस-पास इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है। जिसे किसी ने सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला चप्पलों से मारने के दौरान युवक को कुछ अपशब्द भी कह रही है।
READ MORE : हे भगवान…क्या जमाना आ गया! बाइक चला रहे युवक की चप्पल से पिटाई, VIDEO वायरल
घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। इंदिरा नगर थाने की पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है। एसएचओ का कहना है कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। स्कूटी का नंबर भी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाया है। यदि शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें