लखनऊ. जीरो टॉलरेंस, जीरो टॉलरेंस, जीरो टॉलरेंस… ये शब्द प्रदेश के मुखिया के मुंह से आए दिन सुनने को मिल ही जाता है. बकायदा सिस्टम को जीरो टॉलरेंस को अमलीजामा पहनाने की हिदायत भी देते हैं. पर मजाल है कि इसका कोई असर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर दिखाई दे जाए. महिलाओं-बेटियों के दरिंदे प्रदेश में हर रोज नोच रहे हैं. उनके बदन को छलनी कर रहे हैं, लेकिन ‘पंगू सिस्टम’ केवल दावे करने में मस्त है. अगर ऐसा न होता तो प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामलों में कमी देखने को मिलती. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. राजधानी लखनऊ में स्कूटी सवार एक युवती के साथ मनचलों ने अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ किया. जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- इतना डरते क्यों हो बाबा साहेब की मूर्तियों से? अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास, भीम आर्मी चीफ भड़के, कहा- जिस दिन ये समाज …

बता दें कि पूरा मामला लखनऊ के गोमतीनगर के समतामूलक चौराहे के पास का है. जहां एक युवती स्कूटी से अपने भाई के साथ गोमतीनगर घूमने गई थी. जहां से वह भाई के साथ लौट रही थी. इसी दौरान एक कार ने उनका 4 किलोमीटर तक पीछा किया. इस दौरान कार में बैठे युवकों ने भद्दे कमेंट और इशारे किए. इतना ही छेड़छाड़ करते हुए गंदी-गंदी गालियां दी. इस दौरान कार सवार मनचलों ने दोनों को रोककर धमकी भी दी. उसके बाद मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- इटावा कथावाचक विवाद पर CM योगी सख्त, कहा- जातीय विद्वेष फैलाने की साजिश, समाजिक ताने-बाने से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

वहीं घटना की जानकारी पीड़िता और उसके भाई ने डायल 112 को दी. उसके बाद भाई, बहन और उनके दोस्त गाजीपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पीड़िता ने कार का नंबर पुलिस को बताया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकाने का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पीड़िता की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे लड़कियां सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें.